अपने कर्तव्यों में पुलिस अधिकारियों से ‘न्यायसंगत’ रहने की अपील करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार कहा कि उन्हें बल की विश्वसनीयता के संकट को खत्म करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी के दौरे के दौरान भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के युवा अधिकारियों से बात करते हुए उनसे सहानुभूति के साथ काम करने को कहा।

गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं अपने नेता मित्रों से भी कहता हूं कि राजनीति में विश्वसनीयता का संकट है। कथनी और करनी में अंतर है।’ उन्होंने यहां एकेडमी में कहा, ‘इसी तरह पुलिस भी लोगों के बीच काम करती है और यह संकट वहां भी दिखता है। इसे खत्म करना होगा। हमें इसे चुनौती के रूप में लेना होगा और सार्वजनिक सेवा जीवन में विश्वसनीयता के इस संकट को खत्म करना होगा।’ तेलंगाना की राजधानी के दिन भर के दौरे के दौरान सिंह ने कहा कि पुलिस को कुछ सख्त कार्रवाई करनी होगी, साथ ही उसे हमेशा ही न्यायसंगत भी होना चाहिए।

उन्होंने प्रोबेशनर आइपीएस अधिकारियों और सेना जैसी अन्य सेवाओं में मौजूद लोगों से खुद को साइबर अपराध जैसी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे हाल ही में एनसीआरबी की एक रिपोर्ट से बताया गया कि साइबर अपराध की घटनाएं पिछले दशक से 2400 गुना बढ़ी हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें तैयार होना होगा।’