उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त की गई करीब एक हजार लीटर शराब को चूहों ने पी लिया है। यही नहीं जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों की कई सील भी कुतरी मिली हैं। पुलिस के मुताबिक ये काम चूहों ने किया है।

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला बरेली के कैंट थाने का है जहां करीब सवा साल बाद स्टोररूम (मालखाने) का चार्ज बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो पता चला की करीब हजार लीटर कच्ची शराब वहां नहीं है। ऐसे में उसकी खाली केन (बोतले) कुतरी हुई मिलीं जिसके बाद से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो चूहे शराब पी गए हैं। या फिर कुतरे सुराखों में से शराब बह गई और सूख गई।

पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर सिटी एसपी अभिनंदन सिंह का कहना है कि इस मामले के लिए जांच शुरू हो गई है कि वाकई हुआ क्या था। वहीं अगर ये चूहों का कारनाम है तो हम इस बारे में भी गौर करेंगे कि वो दोबारा थाने और खासकर मालखाने में न जा पांए। हालांकि शराब की क्वांटिटी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। पर जानकारी के मुताबिक करीब हजार लीटर शराब पुलिस ने अलग अलग छापेमारी में जब्त की थी जिसे चूहे पी गए।

कैसे मामला आया सामने: मामले की जानकारी को लेकर सिटी एसपी अभिनंदन सिंह का कहना है कि थाने में एक नए क्लर्क ने बुधवार रात को मालखाने की जांच की तो देखा वहां कुछ केन खाली पड़े हैं इसके साथ ही गेट खोलने के साथ ही चूहे इधऱ उधर भागे। जिसके बाद जानकारी उसने आला अधिकारियों को दी।

जब्त शराब क्यों नहीं हुई नष्ट: इसके साथ ही सिटी एसपी अभिनंदन सिंह ने कहा कि आमतौर पर जब्त की गई शराब को नष्ट कर दिया जाता है। बस कानूनी कार्रवाई के लिए सेंपल रखा जाता है। लेकिन ये शराब क्यों नष्ट नहीं की गई। इस पर भी जांच होगी।