राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज के पास एक जोरदार धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट पोखरण रेंज से गुजर रहा था, तभी वहां से कुछ नीचे गिरा जिस वजह से जोरदार धमका हुआ। उस धमाके की वजह से जमीन में 8 फीट गहरा गड्ढा तक हो गया है। अब उस धमाके को लेकर वायुसेना की तरफ से एक बयान जारी किया गया है।

वायुसेना ने हादसे को लेकर क्या बोला?

भारतीय वायुसेना ने एक जारी बयान में कहा है कि एयरफोर्स के एक फाइटर एयरक्राफ्ट से एयर स्टोर नीचे गिरा है। वो एयर स्टोर पोखरण रेंज में जाकर गिरा है, कुछ तकनीकी कारण की वजह से ऐसा हुआ है। एक जांच बैठा दी गई है और हादसे की वजह जानने की कोशिश की जाएगी। किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। अब वायुसेना ने हादसे को लेकर बयान जरूर जारी किया है, लेकिन विस्तृत जानकारी अभी भी सामने नहीं आई है।

भारत बंद को लेकर बैकफुट पर क्यों है बीजेपी?

लोग हुए हैरान-परेशान

वायुसेना का कौन सा विमान उड़ान भरा था, किस वजह से वो पोखरण रेंज के पास आया, अभी तक इन सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। राहत की बात यह है कि किसी को भी कोई चोट नहीं आई है, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। वैसे जिस समय तेज धमाका हुआ, मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोगों को तो जानकारी का भी आभाव था, ऐसे में समझ ही नहीं आया कि किस वजह से यह धमाका हुआ।

पोखरण क्यों इतना खास?

वैसे पोखरण में सेना एक बड़ा बेस है जहां पर कई जरूरी परीक्षण किए जाते हैं। भारत का सबसे अहम परमाणु परीक्षण भी इसी पोखरण में किया गया था। जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, सेना और भारत के वैज्ञानिकों ने सीक्रेट ऑपरेशन के जरिए उस परीक्षण को अंजाम दिया था।