PM Modi innagurated Amrita Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में निजी क्षेत्र में बने एशिया के सबसे बड़े अस्पताल अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश अपनी शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्रों को बदलने के लिए एक मिशन मोड पर है। आध्यात्मिक और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना पीपीपी मॉडल का एक अच्छा उदाहरण है। यह मॉडल जमीनी स्तर तक पहुंचने में मदद करता है और दूर-दराज के हिस्सों में भी लोगों को सुविधाएं मुहैया कराता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के ‘‘अमृत काल’’ में प्रवेश किया है और इसमें देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं तथा देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमृता अस्पताल देश के दूसरे सभी संस्थानों के लिए भी एक आदर्श बनेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य अपने स्तर से व्यवस्था खड़ी करते हैं और बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों के निर्माण में भूमिका निभाते हैं लेकिन साथ ही धार्मिक संस्थान भी इसका एक महत्वपूर्ण केंद्र होते हैं। कहा कि यह अस्पताल इमारत व प्रौद्योगिकी के हिसाब से जितना आधुनिक है, सेवा, संवेदना और आध्यात्मिक चेतना के हिसाब से भी उतना ही अलौकिक होगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।