प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 जुलाई) को गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने संतों की तारीफ की। पीएम ने कहा कि उन्होंने ऐसे कई संत देखे हैं जो देश के भले के लिए काम करते हैं। पीएम ने कहा, ‘ संत भारत को आगे बढ़ाने में एक अहम रोल अदा कर सकते हैं और मैंने कई संतों को ऐसा करते देखा भी है। मैंने सुना है कि वे अपने दम पर टॉयलेट निर्माण कर रहे हैं, आई चेकअप कैंप चला रहे हैं और अपने फॉलोअर्स को भी ऐसा करने के लिए बोल रहे हैं।’
पीएम मोदी गोरखपुर में कई और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। उन्हें एम्स की आधारशिला रखनी है और एक फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन करना है। एम्स की आधारशिला रखने के बाद वह एक रैली भी करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए गोरखपुर में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले वहां तेज बारिश हो रही है।
PM Narendra Modi at Gorakhnath temple in Gorakhpur (UP) pic.twitter.com/8WAPt0TXyM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2016
The Prime Minister has reached Gorakhpur, where he will join a wide range of programmes & address a public meeting. pic.twitter.com/oBaAygyzSd
— PMO India (@PMOIndia) July 22, 2016
