प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को विज्ञान भवन में राजस्व अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन राजस्व ज्ञान संगम का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) व केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन मिलकर कर रहे हैं।
सम्मेलन में आयकर विभाग व उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। इसमें करदाता सेवाओं से लेकर राजकोषीय नियमों व सरकारी नीतियों के प्रभाावी कार्यान्वयन तक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। मोदी उद्घाटन संबोधन करेंगे। इसमें सीबीडीटी व सीबीईसी के लगभग 250 आला अफसर मौजूद होंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली भी पहले ही दिन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा समापन सत्र को संबोधित करेंगे।