प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूस को समय के साथ परखा हुआ और भरोसेमंद मित्र बताया। साथ ही राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने और मजबूती प्रदान करने के प्रति साझा प्रतिबद्धता जताई। पीएमओ के एक बयान के मुताबिक, मोदी ने यह टिप्पणी रूस के उपराष्ट्रपति दमित्री रोगोजिन की अगवानी करते हुए की। रोगोजिन ने प्रधानमंत्री को पुतिन की तरफ से अभिवादन प्रेषित किया और उन्हें भारत और रूस के बीच चल रही परियोजनाओं की प्रगति के बारे मेंं जानकारी दी। मोदी ने पुतिन के साथ जून में ताशकंद में हुई हालिया मुलाकात और इस महीने की शुरुआत में वीडियो लिंक के जरिए कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, रूसी राष्ट्रपति की यहां की यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस को बताया वक्त के साथ परखा हुआ साथी
पीएमओ के एक बयान के मुताबिक, मोदी ने यह टिप्पणी रूस के उपराष्ट्रपति दमित्री रोगोजिन की अगवानी करते हुए की।
Written by जनसत्ता ब्यूरो
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-08-2016 at 02:28 IST