प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में ई-रिक्शा और ई-बोट की सवारी की। मोदी एक दिन के दौरे पर बनारस आए हुए थे। इससे पहले मोदी ने 8,000 करोड़ रुपए एलपीजी स्कीम ‘उज्जवला’ लांच की। इस योजना के तहत करीब 5 करोड़ गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिल सकेगा। इस मौक पर बोलते हुए मोदी पूर्व की सरकारों पर इस तरफ ध्यान नहीं देने पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस राज्य से कई प्रधानमंत्री आने के बावजूद राज्य में गरीबों की स्थिति वैसी ही बनी रही है।

Read Also: मजदूर दिवस पर पीएम मोदी ने शुरू की उज्जवला योजना, 5 करोड़ गरीबों को मिलेगी मुफ्त रसोई गैस