मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र के गररौली चौकी गांव में एक खंडहर से विशालकाय अजगर मिला है। उसकी लंबाई 2 मीटर से ज्यादा बताई जा रही है। अजगर को देखकर वहां बकरियां चरा रहे चरवाहों में हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर बाद गांव के कई लोग वहां जमा हो गए। लोगों ने उस विशालकाय अजदगर को रस्सी से बांध दिया। कुछ लोग इसे अजगर कह रहे थे तो कुछ इसे कोई और जहरीला सांप बता रहे थे। जब लोगों ने सांप को रस्सी से बांध दिया तब बच्चे उससे खेलने लगे। चार-पांच साल की उम्र वाले बच्चे भी रस्सी खींच-खींचकर सांप से खेलने लगे।

एमपी के छतरपुर जिले के गररौली चौकी गांव में मिला अजगर और उससे खेलता एक बच्चा।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह सांप बहुत दिनों से इस खंडहर में रह रहा होगा। आज से पहले किसी ने भी इसे नहीं देखा था। लोगों को इसकी भनक भी नहीं थी लेकिन जैसे ही आज सांप खंडहर से बाहर निकला, लोगों ने उसे देख लिया। माना जा रहा है कि ठंड की वजह से सांप खंडहर से बाहर निकला होगा। सूचना देने पर वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और अजगर को पकड़कर वहां से ले गए। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक अजगर की लंबाई 2 मीटर से ज्यादा थी।

अजगर को देखते वन विभाग के अधिकारी