कोयंबटूर स्थित भाजपा कार्यालय पर आज सुबह कुछ शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम फेंके। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । पुलिस ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों ने आत्मसमर्पण किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब चार बजेमोटर साइकिल सवार कुछ बदमाशों ने सिद्दापुदुर स्थित कार्यालय पर दो पेट्रोल बम फेंके। साथ ही उन्होंने बताया कि एक बम पास में स्थित आंध्र प्रदेश पर्यटनविभाग के टिकट बुकिंग कार्यालय पर गिरा और दूसरा सड़क पर जा गिरा।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा द्वारा द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता ई वी रामासामी( पेरियार) के खिलाफ की गई टिप्पणी और त्रिपुरा में वामपंथ के प्रतीक व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमाएं गिराए जाने के बाद यह घटना सामने आई है। शरारती तत्वों की तलाश के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। इसी दौरान तीन व्यक्तियों ने दो पुलिस थानों में आत्मसमर्पण कर दिया। इन तीनों को थानथाई पेरियार द्रविड़ कषगम( टीपीडीके) का सदस्य बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान बालन, जीवनंतम और गौतम के तौर पर हुई है। साथ ही कहा कि मामले की जांच जारी है।
इस बीच स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद कोएर बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सी पी राधाकृष्णन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी ने कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक विचारधारा की जंग विचारधारा से होनी चाहिए।’’ उन्होंने पुलिस से भाजपा कार्यालय पर हमले के पीछे शामिल‘‘ नेटवर्क’ का पता लगाने को कहा।