पशु अधिकार संगठन पेटा ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में मंगलवार को याचिका दायर करके पतंग उड़ाने के लिए कांच की परत चढ़े ‘मांझे’ के प्रयोग पर फौरन राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध की मांग की। इस याचिका पर अधिकरण ने सरकार से जवाब मांगा है। एनजीटी प्रमुख स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाले पीठ ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, गृह, वाणिज्य व उद्योग, बिजली मंत्रालयों और भारतीय जीव कल्याण बोर्ड को नोटिस जारी किया।

पेटा ने इन सभी को अपने याचिका में पक्ष बनाया था। मामले में आगे की सुनवाई के लिए छह सितंबर की तारीख तय की गई है। अपनी याचिका में पेटा ने कहा कि कांच और धातु की परत चढ़ा मांझा मानवों और जीवों के लिए गंभीर खतरा है क्योंकि इसके कारण हर साल कई मौतें होती हैं। याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट के नवंबर 2015 के आदेश के सहित विभिन्न आदेशों का हवाला भी दिया गया जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश में चीनी मांझे के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई थी। याचिका में मांझे के ‘बनाने, आयात, बिक्री और प्रयोग’ पर पाबंदी की मांग की गई।