Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी को हुई भगदड़ में कई लोगों ने अपनों को खो दिया, लेकिन हाल ही में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक 60 साल का शख्स इस भगदड़ में लापता हो गया था और उसके दोस्तों और पड़ोसियों ने उसे मृत मानकर उसकी तेरहवी की, उसी समय वह शख्स अपने घर पर सही सलामत पहुंच गया। उसे जिंदा देख सभी की आखें फटी की फटी रह गईं। शख्स को जिंदा देखने के बाद तेरहवीं का भोज दावत में बदल गया। पड़ोसियों और मोहल्ले के लोगों ने जश्न मनाया।
जब उनसे यह पूछा गया कि वे कहां थे, तो उन्होंने बेहद ही हैरान करने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह तपस्वियों के एक गुट के साथ चला गया था और थोड़ी चिलम पी और वक्त का कुछ पता ही नहीं लगा। टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वापस लौटे इस शख्स को लोग खूंटी बाबा के नाम से जानते हैं। खूंटी गुरु के परिवार में कोई भी नहीं है। वह अकेले ही रहते हैं। उनका ठिकाना जीरो रोड बस अड्डे के सामने हैं, जहां दोनों टाइम का खाना और नाश्ता होता है।
खूंटी गुरु एक खुशमिजाज शख्स
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पिता कन्हैयालाल मिश्रा एक जाने-माने वकील थे। खूंटी गुरु ने शुरुआती स्कूली शिक्षा हासिल की, लेकिन वे अपना रास्ता भूल गए और अपने शहर की गलियों में अपना समय बिताते रहे, जबकि उनके परिवार के अन्य लोग आगे बढ़ गए और एक-एक करके शहर छोड़ गए। खूंटी गुरु एक खुशमिजाज और सभी लोगों से घुलने मिलने वाले शख्स हैं। पड़ोस की दुकान के लोग उन्हें खाना खिलाते हैं और खूंटी गुरु सभी लोगों से गपशप करते हैं। पड़ोस की दुकान के लोग उन्हें कपड़े भी देते हैं।
महाकुंभ में प्रचार से ज्यादा होनी चाहिए थी व्यवस्था
खूंटी गुरु की काफी तलाश की
लोकल सोशल वर्कर अभय अवस्थी ने बताया, ’28 तारीख की शाम को वह संगम पर गया, हमें यह बताकर कि वह मौनी अमावस्या पर गंगा में एक पवित्र स्नान करने जा रहा है , लेकिन वापस नहीं लौटा। महाकुंभ में भगदड़ होने के एक दिन बाद हमने हर जगह पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ।’ अवस्थी ने यह भी बताया कि उन्हें मृत मानकर हमने मंगलवार को उनके लिए एक छोटी सी प्रार्थना की और उसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मणों और स्थानीय लोगों को भोजन की व्यवस्था की। जिन खूंटी गुरु की तेरहवीं को लेकर लोग जुटे थे, उनको साक्षात सामने देखकर लोग भौचेक्के रह गए। इसके बाद लोगों ने जश्न मनाया और मिठाइंया भी बांटी। महाकुंभ में महाजाम पढ़ें विस्तृत खबर…