घर पर रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेते समय गोली चलने से एक 15 वर्षीय लड़के के सिर में गंभीर चोट आई हैं। यह घटना यहां के शिवनगर की है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि गोली सिर में लगने से रमनदीप सिंह बुरी तरह घायल हो गया और उसे लुधियाना में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पठानकोट के पुलिस उपाधीक्षक (सिटी)  मनोज कुमार ने कहा कि यह घटना कल रात की है जब रमनदीप लाइसेंसी .32 बोर की रिवाल्वर के साथ अपने मोबाइल पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। उसने रिवाल्वर अपने सिर पर लगा रखी थी।

यह रिवाल्वर रमनदीप के पिता गुरकृपाल सिंह की है जो एक प्रापर्टी डीलर हैं। कुमार ने कहा, ‘‘ रमनदीप के पिता के बयान के मुताबिक, सेल्फी लेते समय रिवाल्वर के दुर्घटनावश चलने से रमनदीप को गोली लगी।’’ दुर्घटना के समय रमनदीप की मां और परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे। डीएसपी ने कहा, ‘‘ जैसे ही रमनदीप की हालत में सुधार आता है हम उसका बयान लेने की कोशिश करेंगे और पता लगाएंगे कि वास्तव में कल रात क्या हुआ। हम पडोसियों से भी इस घटना के बारे में पूछताछ करेंगे