बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पनामा दस्तावेज लीक में अपना नाम कथित तौर पर दो टैक्स हैवन देशों में खोली गई कंपनियों से संबंधित होने से इनकार किया है। एक्टर ने कहा है कि हो सकता है कि उनके नाम का ‘‘दुरुपयोग’’ किया गया हो। अमिताभ बच्चन ने दावा किया कि यहां तक कि खबर में भी उनकी ओर से कोई गलत काम करने की बात नहीं की गई है।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने सोमवार (4 अप्रैल) को एक खबर प्रकाशित की थी जो कि पनामा स्थित कानूनी कंपनी मोसैक फोनसेका के लीक दस्तावेजों पर आधारित थी। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि 500 भारतीय नागरिकों ने टैक्स हैवन समझे वाले देशों में कंपनियां खोलीं।खबर के बारे में उल्लेख करते हुए 73 वर्षीय बच्चन ने कहा, ‘‘इंडियन एक्सप्रेस ने जिन कंपनियों का उल्लेख किया है उनमें से मैं किसी को भी नहीं जानता…सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड, लेडी शिपिंग लिमिटेड, ट्रैजर शिपिंग लिमिटेड और ट्रैंप शिपिंग लिमिटेड। उपरोक्त उल्लेखित कंपनियों में से किसी का भी मैं कभी डायरेक्टर नहीं रहा हूं। ऐसा संभव है कि मेरे नाम का दुरुपयोग किया गया है।’’
अमिताभ बच्चन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मैंने अपने सभी करों का भुगतान किया है जिसमें विदेशों में खर्च की गई धनराशि पर कर भी शामिल है। मैंने विदेश में जो राशि भेजी है वह कानून के अनुरूप है, इसमें वह राशि भी शामिल है जो भारतीय करों का भुगतान करने के बाद धन बाहर भेजने की उदार योजना (एलआरएस) के तहत भेजी गई। किसी भी मामले में इंडियन एक्सप्रेस की खबर मेरी ओर से कोई अवैधता की बात नहीं करती।’’
लीक दस्तावेजों में उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्या राय, उनके अभिभावकों एवं भाई के नामों का भी उल्लेख ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स में एक कंपनी के निदेशकों के तौर पर आया है। समाचार पत्र ने ऐश्वर्या की मीडिया सलाहकार अर्चना सदानंद को उद्धृत किया जिन्होंने इंटरनेशनल कॉन्सोर्टियम आफ इंवेस्टीगेटिंग जर्नलिस्ट्स के बारे में सवाल उठाया और कहा कि समाचारपत्र के पास जो भी सूचना है वह पूरी तरह से असत्य एवं झूठी है।
PANAMA PAPERS से जुड़ी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Tax Haven में रजिस्टर्ड कंपनी की डायेक्टर थीं एश्वर्या राय, गोपनीयता के लिए A Rai कर दिया था नाम