ओडिशा में धेनाकल के रेलवे स्टेशन के मैनेजर पर सामान से लदी रेल चढ़ जाने के कारण उनकी मौत हो गई। स्टेशन मैनेजर की पहचान 50 वर्षीय पबित्र मोहन नायक के रुप में की गई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय स्टेशन मैनेजर रेलवे टैक पर खड़े इंजनों का निरीक्षण कर रहे थे। यह हादसा रविवार (26/03/2017) की सुबह हुआ। इस मामले में रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है। इस हादसे की जानकारी रेलवे विभाग ने नायक के परिवार को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पूरे परिवार में मातम का माहौल बन गया है।
रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय नायक उन ट्रेनों का निरीक्षण कर रहे थे जिनका इंजन शनिवार की रात पटरी से उतर गया था। इसी बीच पास के ट्रैक से गुजर रही एक सामान से लदी ट्रेन की चपेट में नायक आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि नायक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद नायक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।