ओडिशा के अंगुल जिले में एक टीचर को दंडवत होकर अपनी एक छात्रा से माफी मांगनी पड़ी। टीचर ने छात्रा से कथित तौर पर ‘डार्लिंग आई लव यू’ कहा था, जिसके बाद ग्राम सभा ने यह सजा सुनाई। 37 साल के लक्ष्मीनारायण प्रसाद भुजबल (37) जिले के छेंदीपड़ा ब्लॉक के पताकामुंडा हाईस्कूल में असिस्टेंट टीचर है। 28 दिसंबर को प्रार्थना के बाद जब कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा ने भुजबल के आगे सिर झुकाया तो उसने कथित तौर पर कहा, ”उठो डार्लिंग, आई लव यू।” छात्रा ने यह बात परिवारवालों को बताई जिसके बाद मामला ग्राम सभा के सामने पहुंचा। अन्य गांववालों ने आरोप लगाया कि भुजबल पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा बर्ताव कर चुका है। इसके बाद सरपंच और स्कूल प्रबंधन कमेटी के बीच एक बैठक हुई जिसमें भुजबल दोषी पाया गया। कबूलनामे के बाद, भुजबल ने दंडवत होकर माफी मांगी। बैठक में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर भी मौजूद थे। इसके बाद भुजबल को इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मगर किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्रीनिबास बहेड़ा ने कहा, ”ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर द्वारा घटना की जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिस तरह से गांववालों ने टीचर के साथ व्यवहार किया, वह गलत था। किसी को कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। अगर टीचर गांववालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।”