ओडिया टेलिविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री निकिता का कटक के एक अस्पताल में शनिवार को (5 जनवरी) निधन हो गया था। उनका असली नाम लक्ष्मीप्रिया बेहरा था, जिन्हें लोग निकिता के नाम से भी जानते थे। उस समय बताया गया था कि शुक्रवार को छत से गिरने की वजह से उनके सिर में चोट लगी थी। चोट से वे उबर नहीं पायी और अगले दिन शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीटीआई के अनुसार, अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा करते हुए कहा, “निकिता और उनके पति के बीच छत पर हाथापाई हुई थी। इसी दौरान निकिता छत से नीचे गिर गई थी। निकिता के पति लिपन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।”
सिटी डीएसपी अखिलेश्वर सिंह ने कहा, “पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि निकिता के पति ने उन्हें धक्का दिया या फिर पैर फिसलने की वजह से वे छत से नीचे गिर गईं। घटनास्थल पर मिले सबूतों, साक्ष्यों और परिजनों व पड़ोसियों के बयान के आधार पर पुलिस को संदेह है कि टीवी एक्ट्रेस की मौत के मामले में उनके पति लिपन साहू दोषी हैं। लिपन को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।” पुलिस ने आगे बताया कि लिपन के परिजनों के खिलाफ भी घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि निकिता ने दो बार इस बाबत शिकायत की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकिता को ओडिया फिल्म ‘चोरी चोरी मन चोरी’, ‘मा रा पनाटकनी’ और ‘स्माइल प्लीज’ में किए गए अभिनय के लिए जान जाता है। इन फिल्मों में शानदार अभिनय की बदौलत दर्शकों के बीच वे प्रसिद्ध हो गईं थी। वर्ष 2016 में उन्होंने कटक के गोपालपुर में रहने वाले लिपन साहू के साथ शादी की थी। दोनों की एक छह माह की बेटी भी है। हालांकि, वे विवाह के बाद भी ज्यादातर अपने पिता के घर महंदी विहार में ही रहती थीं।
शु्क्रवार की रात निकिता के पति भी महंदी विहार आए हुए थे। इस दौरान छत पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान ही निकिता छत से नीचे गई थी। छत से नीचे गिरने की वजह से उनके शरीर में भी चोट आयी थी। सिर में सबसे ज्याद चोट आयी थी। छत से गिरने के बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद कटक के एससीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। निकिता की हालत में सुधार नहीं होते देख उनके परिजनों ने एक बार फिर से निजी अस्पताल में ले जाने का फैसला किया। यहां वे सिर के चोट से उबर नहीं पायी और उनका निधन हो गया था।