शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब एक गिफ्ट के अचानक से फटने के कारण दूल्हे और उसकी दादी की मौत हो गई। घटना ओडिशा के बलांगीर के पाटनगढ़ की है। वहां एक परिवार में हुई शादी के बाद जब तोहफों को जब खोला जा रहा था, उस वक्त एक तोहफे में अचानक से धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि दूल्हे और उसकी दादी की मौत हो गई, तो वहीं दुल्हन की हालत इस वक्त काफी गंभीर है। दुल्हन का इलाज इस वक्त आईजीएच राउरकेला अस्पताल में किया जा रहा है। ओडिशा सन टाइम्स के मुताबिक पाटनगढ़ के सौम्य शेखर साहू और रीमा साहू की शादी 18 फरवरी को हुई थी। 23 फरवरी की दोपहर यह नवविवाहित जोड़ा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी में मिले तोहफों को खोल रहा था। इसी दौरान एक गिफ्ट को खोलते वक्त उसमें धमाका हो गया और जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
#Odisha: Groom killed, bride critically injured after a wedding gift received by the couple exploded in Bolangir district's Patnagarh. The groom's grandmother also died in the incident. Police probe underway. pic.twitter.com/rDG7f5bQYb
— ANI (@ANI) February 24, 2018
सौम्य शेखर को तुरंत ही राउरकेला अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उसे बुर्ला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं रीमा को जिला अस्पताल ले जाया गया। सौम्य की हालत काफी गंभीर थी, कुछ समय बाद इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। ब्लास्ट में सौम्य की दादी को भी काफी चोटें आई थीं। हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मानें तो शुक्रवार की दोपहर करीब 1.20 बजे सौम्य के परिवार को रायपुर से एक गिफ्ट पार्सल आया था, जिसे खोलते वक्त धमाका हुआ था। गिफ्ट भेजने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाटनगढ़ पुलिस के साथ-साथ वैज्ञानिकों की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि धमाका कच्चे बम के कारण हुआ था।
