ओडिशा में 24 घंटे के भीतर कथित तौर पर नाबालिग बच्चियों से बलात्कार के 6 मामले दर्ज किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाबालिग बच्चियों से बलात्कार की ये वारदातें ऐसे समय दर्ज की गई जब राज्य की पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए एक जागरुकता अभियान की घोषणा की है। नाबारंगपुर जिले में बुधवार (16 मई) को एक 8वीं की छात्रा को दो युवकों ने उस वक्त कथित तौर पर अगवा कर बलात्कार किया जब वह शौच के लिए निकली थी। अगले दिन पीड़िता ने एक एनजीओ की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ घिनौनी करतूत को अंजाम देने वाले दो आरोपियों में से एक ने उससे वादा किया था कि अगर वह मुंह न खोले तो उसके साथ शादी करेगा। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। बालासोर जिले में गुरुवार (17 मई) को एक 15 वर्षीय लड़की ने यौन दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक एक 40 वार्षीय शख्स एक साल से नाबालिग लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार कर रहा था। पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा है। मामले से पर्दा तब उठा जब घरेलू हिंसा के मामले में बालासोर की बाल कल्याण समिति बच्ची से तीन महीने से काउंसलिंग कर रही थी। बालासोर जिले की बाल संरक्षण इकाई के कानूनी-सह-परिवीक्षा अधिकारी मुक्तिकांत पांडा ने बताया- ”लड़की के साथ उसकी सौतेली मां घरेलू हिंसा कर रही थी। काउंसलिंग के दौरान उसने हमें बताया कि चेंगा नाम के शख्स ने उसे कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। वह अपनी सौतेली मां को यह नहीं बता पाई पाई। जब हमें पता चला, हमने जिले के कलेक्टर को सूचना दी। पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई गई और उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया। चेंगा का गिरफ्तार कर लिया गया।”

इसी जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग 10 वर्षीय बच्ची का एक 56 वर्षीय पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता के दादा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी फरार चल रहा है। कटक में पुलिस ने तटीय केंद्रपाड़ा जिले के एक 60 वर्षीय शख्स को एक 11 वर्षीय बच्ची पर यौन हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बच्ची के प्राइवेट पार्ट में बड़ी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटक में ही एक और मामले में एक बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर रेप किया, जिसकी शिकायत एक एनजीओ वालों ने दर्ज कराई। गंजम जिले में एक 15 वर्षीय बच्ची के साथ उसके चचेरे भाई ने ही कथित तौर पर बलात्कार किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।