दिवाली और छठ पर्व में भारी भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक कुल 15 स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। इसमें दिल्ली-एनसीआर के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद भी शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की संख्या में इजाफे के मद्देनजर इन स्टेशनों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
दशहरा-दिवाली पर घर जा रहे हैं? भूलकर भी ट्रेन में साथ न ले जाएं ये 6 चीजें, रेलवे ने दी सख्त चेतावनी
रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, बच्चों और सहायता की आवश्यकता वाली महिला यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाएंगे।
दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यूपी-बिहार के लोगों में घमासान
दिल्ली-एनसीआर के स्टेशनों के अलावा वापी, सूरत, उधना, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), थाइन, कल्याण, पनवेल पर भी प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेंगे। इनमें से पांच स्टेशनों- CSMT, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 16 अक्टूबर, 2025 से रोकी जाएगी।
भारतीय रेलवे की रिपोर्ट से खुलासा, अब जाकर पूरा होगा रेलवे का 100% विद्युतीकरण