International Yoga Day 2016 मंगलवार (21 जून) को मनाया गया। इस दिन पीएम मोदी समेत उनकी पार्टी के लगभग सभी नेताओं ने योग किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी योग किया, पर उनके कपड़ों की वजह से टि्वटर पर उनका काफी मजाक बनाया गया। दरअसल, नागपुर में योग कर रहे नितिन गडकरी ने योग करते वक्त ट्रैक-सूट या फिर एक्सरसाइज के कपड़ों की जगह फॉर्मल कपड़े पहने हुए थे। योग करते वक्त गडकरी बाकी लोगों की तरह ठीक से योग कर भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में लोगों ने कुछ ऐसे टि्वट्स किए-

Read AlsoInternational Yoga Day 2016: पीएम मोदी के भाषण की मुख्य 10 बातें 

नितिन गडकरी ने यह फोटो ट्वीट की थी।

https://twitter.com/gautamverma23/status/745125148781481984

Read AlsoYoga Day: राजस्‍थान में वसुंधरा ने किया योग पर बैठी रहीं उमा भारती, कर्नाटक में CM ने बिपाशा के साथ किए आसन