राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां पुराने शहर में कई जगहों पर छापेमारी के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े होने के संदिग्ध एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है जिसमें पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक आईटी पेशेवर समेत छह अन्य को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने कहा कि तलाशी के बाद हिरासत में लिये गये कुछ लोगों में स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके कुछ युवा भी हैं।

एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी छह संदिग्धों से पूछताछ और उनकी भूमिका की पड़ताल जारी है।’’ एनआईए और हैदराबाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों को उनके पास से 15 लाख रच्च्पये नगदी के साथ हथियार, कारतूस, यूरिया, तेजाब, कुछ रसायन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली हैै। उन्होंने कहा कि ये युवक आईएस के अपने आकाओं के कहने पर काम कर रहे थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘एनआईए ने कुछ संदिग्ध आतंकी गतिविधियों को लेकर छापेमारी की, जिन्हें शहर में अंजाम देने की साजिश थी।’’