जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राज्य में नेशनल हाइवे को सुरक्षित करने के लिए CCTV कैमरे लगाने पर विचार किया है। गुरुवार को पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकी हमले के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। करीब 450 किमी से ज्यादा के हाईवे को CCTV कैमरों से कवर करने की बात सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के अनुसार सुरक्षा के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे प्रस्ताव पर पहले भी चर्चा हो गई है।

ये एरिया कवर होगा CCTV मेंः नेशनल हाईवे 1-ए पर पंजाब के लखनपुर से श्रीनगर तक करीब 370 किमी और श्रीनगर से सोनमर्ग तक 80 किमी तक के हाईवे को CCTV के दायरे में लाने पर मंथन हो रहा है। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय द्वारा पत्र लिखकर दो वरिष्ठ इंस्पेक्टरों से नेशनल हाइवे पर CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव पर सुझाव मांगा है। बता दें कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे अमरनाथ तीर्थयात्रियों के जाने के लिए एकमात्र मुख्य रास्ता है। वहीं श्रीनगर-सोनमर्ग हाईवे सेना के 14 कोर के लिए महत्वपूर्ण है। यह कोर नियंत्रण रेखा (LIC) और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की देखभाल करती है और यहां इनका मुख्यालय भी है।

केंद्र सरकार ने दिया अतिरिक्त धनः राज्य में बढ़ते आतंकी हमलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त धन आवंटित किया, जिसे सुरक्षा में इस्तेमाल करने की योजना थी। योजना को ध्यान में रखते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सीसीटीवी के बारे में प्रस्ताव जोनल आईजीपी के साथ साझा किया गया था। पुलिस के अनुसार राज्य में CCTV सिस्टम के साथ फेशियल रिकग्निशन (चेहरे की पहचान) की सुविधा भी जरूरी है।