केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सोमवार (11 जुलार्इ) को समय पर आने और स्‍वच्‍छता को लेकर औचक निरीक्षण कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों को चौंका दिया। नायडू ने पिछले सप्‍ताह ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार संभाला है। देर से आने वाले अधिकारियों से जवाब मांगा किया कि वे सीट से गायब क्‍यों थे। नायडू ने राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ मिलकर सुबह साढ़े नौ बजे निरीक्षण किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ”मंत्री ने खुद कई अधिकारियों और उनके सहयोगी स्‍टाफ के कमरों की जांच की। उन्‍होंने दफ्तर में वॉशरूम की सफाई का जायजा भी लिया। साथ ही बिल्डिंग में बिजली के तारों की फिटिंग का निरीक्षण भी किया।” नायडू ने बाद में ट्वीट भी किया।

उन्‍होंने लिखा, ”सुबह साढ़े नौ बजे शास्‍त्री भवन में अटेंडेंस और साफ-सफाई की जांच की। संबंधित ज्‍वॉइंट सचिवों को रोजाना समय पर आने और स्‍वच्‍छता की समीक्षा करने को कहा।” नायडू ने साथ ही लिखा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वालों से जवाब मांगा गया है। हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल में नायडू के मंत्रालय को बदला गया है। पहले उनके पास नगरीय विकास और संसदीय कार्य मंत्री का जिम्‍मा था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का काम अरुण जेटली देखते थे, उन्‍हें इससे मुक्‍त कर दिया गया है। हालांकि राज्‍यवर्धन राठौड़ राज्‍य मंत्री के रूप में बरकरार रहे हैं।