दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ससुरालवालों पर जानलेवा हमला किया। हमले में ससुर समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। परिवार के लोगों पर सोते समय हमला हुआ, जिनमें 3 की मौत हो गई है और 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जख्मी लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हमला करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।