अफगानिस्तान के हिंदु कुश इलाके में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए गए। CSEM-EMSC की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 280 किमी दूर उत्तर पूर्व में था। इसके झटके अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किया गया। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इसी इलाके में बीते साल अक्टूबर में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप की वजह से पाकिस्तान में काफी नुकसान हुआ था। करीब 400 लोग मारे गए थे।
अफगानिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए झटके
अफगानिस्तान के हिंदु कुश इलाके में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए गए। CSEM-EMSC की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 280 किमी दूर उत्तर पूर्व में था। इसके झटके अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किया गया। किसी तरह […]
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-01-2016 at 15:11 IST