दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त के दफ्तर से कुछ दूरी पर स्थित सीरी बाकी फोर्ट आॅडिटोरियम के पास एक लड़के ने एक दूसरे लड़के और लड़की को गोली मार दी। बाद में आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर जान देने की कोशिश की। तीनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों का कहना है कि आरोपी युवक अर्धसैनिक बल में काम कर रहे एक कॉस्टेबल का बेटा है। तीनों कॉलसेंटर में साथ काम करते हैं। पुलिस अभी इस मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश सहित कई बिंदुओं से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।