दबोचे गए आतंकवादी ने अपनी पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद के रहने वाले मोहम्मद नवेद के रूप में जाहिर की है। पाकिस्तान के फैसलाबाद में गुलाम मुस्तफाबाद क्षेत्र के रहने वाले नवेद की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। उसके दो भाई और एक बहन हैं। उसका एक भाई व्याख्याता है जबकि दूसरा हौजरी की दुकान चलाता है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के संयुक्त पूछताछ केंद्र में सवाल-जवाब के दौरान उसने बताया कि एक महीने पहले उसने कश्मीर घाटी में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन गाइड उसे लेने नहीं आया और उसे लौटना पड़ा। नवेद ने मारे गए साथी आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के भवालपुर के रहने वाले नोमान उर्फ मोमिन के रूप में की है।