जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआइडी) में कार्यरत इम्तियाज मीर का शव चेवा कलां इलाके से बरामद किया गया। एक अन्य आतंकी वारदात में श्रीनगर में पीडीपी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सेना ने प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि मीर सादे कपड़ों में कहीं जा रहे थे। आतंकवादियों ने उनके वाहन पर हमला किया और उन्हें पहले तो नजदीक से गोली मारी, फिर स्वचालित हथियारों से कई गोलियां दाग दीं। आतंकियों ने उन्हें कई बार पुलिस बल छोड़ने की चेतावनी दी थी।

इस बीच, बारामूला से तीन आतंकवादियों को सेना ने पकड़ा। रविवार की सुबह सेना की 22 आरआर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोपोर के जलूरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई इलाके में संदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद की गई। सुरक्षाबलों ने तीन स्थानीय आतंकियों को दबोच लिया। रविवार को आतंकियों ने कश्मीर में दो अन्य जगह हमले किए। त्राल में जहां सेना के शिविर पर हमला किया गया, वहीं बडगाम में पुलिस के एक एसपीओ को गोली मार दी। सेना के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात पुलवामा के त्राल के बजवानी में आतंकियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया।

हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। दूसरी ओर, मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक स्पेशल पुलिस आॅफिसर (एसपीओ) को गोली लगी। घायल पुलिसकर्मी मोहम्मद हाफिज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों ने पीडीपी के 40 वर्षीय कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद अमीन डार पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी के साथ जुड़े हुए थे। वह गंगबुघ इलाके में रहते थे। उन्होंने बताया कि डार को आतंकवादियों ने गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।