दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक और नए विवाद में घिरता नजर आ रहा है। विश्वविद्यालय हॉस्टल के कमरे में मणिपुर के पीएचडी छात्र का शव मिला है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मृत पाए गए छात्र जे आर फिलेमोन मणिपुर के सेनापति जिले के रहने वाले थे। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि उनका शव ब्रह्मापुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में पाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम एशिया के विषय पर पीएचडी कर रहे इस छात्र को पिछले तीन दिन से कहीं देखा नहीं गया था। उन्होंने बताया, ”जब उनके कमरे से बदबू आने लगी तो छात्रों और सुरक्षा कर्मी ने जबरन दरवाज़ा खोला और उन्हें कमरे में मृत पाया” इसके बाद उनके शव को एम्स ले जाया गया है। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच करने में जुटी है।
Student JR Philemon Raja from Manipur found dead in Brahmaputra Hostel (JNU) by other students.
— ANI (@ANI) October 25, 2016
हॉस्टल में मिला जेएनयू छात्र का शव, देखें वीडियो: