महिला से बदसलूकी के आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को जमानत दे दी गई है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को जमानत दी है। मोहनिया दिल्ली के संगम विहार इलाके से विधायक हैं। मोहनिया को शनिवार (25 जून) को गिरफ्तार किया गया था। बता दें, उन पर एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप है। उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार किया गया।
Saket Court grants bail to AAP MLA Dinesh Mohaniya, who was arrested by Delhi police for allegedly assaulting women.
— ANI (@ANI_news) June 29, 2016
23 जून को उनके खिलाफ महिलाओं के एक समूह ने बदसलूकी करने का एक मामला दर्ज कराया था। ये महिलाएं अपने मोहल्ले में जल संकट के सिलसिले में उनके पास एक शिकायत लेकर गई थीं। पुलिस ने बताया कि संगम विहार विधायक पर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने और महिला का शील भंग करने वाले शब्द, हावभाव का इस्तेमाल या हरकत करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
Read Also: 67 में से 23 विधायक हैं दागी, दिनेश मोहनिया से पहले AAP के ये 7 विधायक भी हो चुके हैं गिरफ्तार
संगम विहार के रहने वाले शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि जब वे पानी की किल्लत के समाधान के लिए उनकी मदद मांगने गर्इं तो मोहनिया और उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी। हालांकि आप विधायक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कुछ समाचार चैनलों द्वारा तथाकथित एक वीडियो दिखाए जाने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि कथित घटना के वक्त वह उस स्थान पर नहीं थे।
Read Also: AAP MLA मोहनिया गिरफ्तार, केजरीवाल बोले-मोदी ने दिल्ली में लगाई इमरजेंसी