कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (21 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके द्वारा पहने गए सूट के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के ‘जबर्दस्त बलिदान’ का महज पुरस्कार है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मोदीजी के बड़े बलिदान के लिए महज पुरस्कार।’ गांधी ने सूट से संबंधित उस रिपोर्ट को भी टैग किया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नीलामी में बिका हुआ सर्वाधिक महंगा सूट बताया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पिछले साल यहां मुलाकात के दौरान मोदी ने मोनोग्राम वाला सूट पहना था। इसको लेकर विवाद हुआ था। इस सूट ने नीलामी में सर्वाधिक महंगे बिकने वाले सूट के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। सूट की पिछले साल फरवरी में नीलामी हुई थी और इसे सूरत के हीरा कारोबारी लालजी पटेल ने 4.31 करोड़ रुपए में खरीदा था।