दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल के कार्गो एरिया में यह लीक हुई है। मौके की जानकारी मिलते ही एनडीएमए और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इलाके को खाली करा दिया गया है। 7 फायर टेंडर और हजमत वैन भी मौके पर भेजी गई हैं। दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि लीक हुआ मैटेरियल किसी दवाई की प्र‍कृति का है।