दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के T3 टर्मिनल में रखे कार्गो से संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हुआ है। NDMA और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। एएनआई के मुताबिक 7 फायर टैंडर और हजमत (hazmat) वैन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। कथित तौर पर एयर फ्रांस के प्लेन से आए किसी चिकित्सीय उपकरण से रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की जानकारी मिली है। वहीं, कार्गो कॉम्पलेक्स को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि लीक पदार्थ प्रकृति में औषधीय है। इस संबंध में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।