जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों ने शोपियां थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। आतंकी फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरे में लेकर तलाशी अभियान चलाया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘आतंकवादियों ने शोपियां पुलिस थाने पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में कांस्टेबल साकिब मीर घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’ आतंकी वहां से शहीद पुलिसकर्मी की राइफल लेकर फरार हो गए। सभी आतंकवादी एफआइआर दर्ज कराने के नाम पर पुलिस थाने में घुसे थे।

नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग की चपेट में आने से जवान जख्मी : पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक रविवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना एक जवान जख्मी हो गया। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, झल्लास सेक्टर में अग्रिम चौकी के नजदीक गश्त के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे जवान का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिस वजह से उसमें विस्फोट हो गया और वह जख्मी हो गया। जवान को उधमपुर में सेना शिविर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मोर्टार का एक गोला मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है।