भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर ने केंद्रीय बैंक के प्रमुख का काम आज बाकयदा शुरू कर दिया। आरबीआई मुख्यालय में शीर्ष स्तर पर पद-भार का यह ‘हस्तांतरण’ बिना ताम-झाम के हुआ और मीडिया को इससे दूर ही रखा गया जबकि पिछले गवर्नर रघुराम राजन ने तीन साल पहले अपने कार्यकाल के पहले दिन ही नितियों में कई बड़े सुधार की घोषणाएं की थी।
पारंपरिक तौर निवर्तमान गवर्नर अपने उत्तराधिकारी को समारोह पूर्वक पदभार सौंपते रहे हैं। इसमें संवाददाताओं और मीडिया छायाकारों को भी आमंत्रित किया जाता था। राजन ने भी जब डी सुब्बाराव से पदभार ग्रहण किया था तो इसी परंपरा का पालन हुआ था। इसके उलट पटेल ने चार सितंबर जो रविवार के दिन पदभार ग्रहण किया। आरबीआई ने इसे एक दिन बाद एक बयान के जरिए इसकी सार्वजनिक जानकारी दी।
कल गणेश चतुर्थी का अवकाश था इस लिए गवर्नर के प्रभार का हस्तांतरण आज हुआ। आरबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय बैंक पटेल के प्रभार संभालने के आधिकारिक समारोह के फोटो आज दिन में जारी करेगा। पटेल आरबीआई प्रमुख के तौर पर अपनी प्राथमिकताओं और कार्ययोजना के बारे में मीडिया के कब बात करेंगे या बात करेंगे या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
राजन ने चार सितंबर 2013 को गवर्नर का पदभार ग्रहण करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था जो एक घंटे से अधिक समय तक चलेगा। उसी में उन्होंने अपनी विस्तृत कार्ययोजना की घोषणा की थी।