मून पर मैन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने ‘वूमन ऑन मार्स’ के बारे में सुना है? आजकल नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी गई एक फोटो चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। नासा की इस तस्वीर में एक आकृति नजर आ रही है, जो किसी महिला के जैसी दिख रही है।
यूएफओ पर रिसर्च कर रही वेबसाइट यूएफओ साइटिंग डेली के मुताबिक, फोटो में दिख रही आकृति बिल्कुल किसी महिला की तरह नजर आ रही है, जिसकी लंबाई मुश्किल से आठ से 10 सेंटीमीटर के करीब होगी।
एलियंस की जिंदगी पर खोज कर रहे स्कॉट सी वेयरिंग के मुताबिक, यह किसी महिला की तरह आकृति नजर आ रही है। तस्वीर में दो हाथों के साथ सिर पर लंबे बाल जैसी चीज भी नजर आ रही है। वेयरिंग के मुताबिक, अभी ये कहना मुश्किल है कि ये कोई जीवित प्राणी है या फिर कोई स्टेचू। हालांकि, स्टेचू की संभावना कम है क्योंकि इतना छोटा स्टेचू बहुत आसानी से नष्ट हो जाएगा। ऐसे में इसके जीवित प्राणी होने की संभावना ज्यादा है।
वहीं, कई विज्ञानिक मानते हैं कि यह पेयरीडोलिया (pareidolia) के रूप में जानी जाने वाली सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक घटना है। इसे चट्टानों और सूरज की रोशनी से पैदा हुई परछाई माना जा रहा है। सोशल साइट्स पर ये फोटो ‘वूमेन ऑन मार्स’ के कैप्शन के साथ काफी शेयर की जा रही है।
इससे पहले नासा की तस्वीरों में मंगल ग्रह की सतह की ऐसी तस्वीर छाई हुई थी, जिसमें चट्टानों के बीच एक आकृति दिख रही है। लोगों का कहना था कि तस्वीर में दिख रही यह आकृति केकड़े का फॉसिल हो सकता है। 1979 में आई अमेरिकन साइंस-फिक्शन मूवी ‘एलियन’ में इसी तरह का एक परग्रही जीव चेहरे पर चिपककर जान ले लेता था।
लोग मांग कर रहे हैं कि मार्स क्यूरिऑसिटी रोवर द्वारा खींची गई इस तस्वीर की नासा को जांच करनी चाहिए। मगर जानकारों का कहना है कि यह चट्टान का ही एक टुकड़ा है, जो केकड़े की तरह दिख रहा है। उनका कहना है कि यह न तो ‘फेसहगर’ एलियन है और न ही केकड़े का फॉसिल।