देश के बड़े दूध सप्लायर्स में से एक मदर डेयरी ने शुक्रवार को दूध के दाम बढ़ा दिए। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है, जो कि शनिवार मध्य रात्रि से लागू होगी। टोन्ड दूध की कीमत 41 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिए लोगों को 51 रुपए चुकाने होंगे। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोज 30 लाख लीटर दूध बेचती है। कंपनी ने आठ महीनों के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं।
मदर डेयरी को वित्त वर्ष 2017-18 तक अपना कारोबार 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी मदर डेयरी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 7,186 करोड़ रुपए रहा था। इसमें से 75 प्रतिशत डेयरी खंड से आया जबकि शेष फल और सब्जियों तथा खाद्य तेल खंड से हासिल हुआ। मदर डेयरी के बिजनेस प्रमुख-दूध संदीप घोष के अनुसार, ”हम प्रतिदिन 35 लाख लीटर दूध बेचते हैं। हमारी मौजूदा क्षमता 40 लाख लीटर की है। हम अगले 12 से 15 माह में इसमें 7 लाख लीटर का इजाफा करेंगे।”
विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।