केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सेहत और खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए ‘स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ भारत’ अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 21 अगस्त को केरल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, ‘स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले हर बच्चे को शारीरिक स्वास्थ्य व दक्षता विवरणिका दी जाएगी। इसमें बच्चे की सेहत से लेकर खेलकूद तक की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस दौरान बच्चों को ओलंपिक और पैरालंपिक के मूल्यों को आत्मसात करने का मौका भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी के गति कौशल को जांचने के लिए दौड़, एक पैर के बल कूदने, लांघने, चकमा देने और कूदने की गतिविधियों को साल में दो बार कराया जाएगा। क्रिया कौशल को जांचने के लिए उछलती गेंद को पकड़ने, छोटी गेंद को दोनों हाथों से पकड़ने, गेंद को फेंकने व उछालने जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी।
इसी तरह शरीर प्रबंधन की जांच के लिए एक पैर पर संतुलन बनाने और सीधी रेखा पर चलने की गतिविधियों को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा और उसके परिणामों को विवरणिका में दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के तहत बच्चों की शारीरिक क्षमता को जांचने के लिए कुछ खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसमें 40 मीटर दौड़, 4 गुना 10 मीटर दौड़, 600 मीटर धीमी चाल दौड़, खड़ी कूद, घुटने मोड़ कर सिटअप आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को संतुलित आहार, साफ-सफाई व पूरे दिन की समय-सारणी आदि के बारे में भी बताया जाएगा ताकि वह अपनी पढ़ाई और खेलकूद में सामंजस्य रख सकें। इस दौरान छात्रों को योग के बारे में भी बताया जाएगा।

