आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कपिल मिश्रा ने शीला दीक्षित को निशाना बनाते हुए ट्वीट किए हैं। कपिल ने इन ट्वीट्स में ACB के उस नोटिस की भाषा पर निशाना साधा है जो शीला को टैंकर घोटाले के लिए भेजा गया है। कपिल का कहना है कि ACB ने शीला दीक्षित को इतनी सभ्य भाषा में नोटिस भेजा है जो की अच्छा नहीं है। एक ट्वीट में तो कपिल मिश्रा ने शीला दीक्षित को पीएम मोदी की चाची भी कह दिया। देखिए कपिल ने क्या ट्वीट किए-
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/750531182681530369
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/750534905281601536
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/750548225887789056
इन ट्वीट के बाद लोगों ने कपिल मिश्रा का भी खिंचाई की। उनके लिए ऐसे-ऐसे ट्वीट आए।
काैन किसकी नानी है सबकाे पता है ,अंदर क्या चल रहा है जानते है. @ArvindKejriwal @msisodia pic.twitter.com/eKjOwkRVWz
— Prashant Raj (@Prashantraj_) July 6, 2016
शीला दीक्षित केजरी की ऐसी क्या लगती है
जो पुरे का पूरा ३७० पेज का सबुत गायब करवा दिया केजरी ने
(ये रिश्ता क्या कहलाता है)@KapilMishraAAP— Uday Chopra (@RealUdayChopra) July 6, 2016

