राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार सवार एक महिला पत्रकार पर शनिवार (22 जून, 2019) देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। रविवार को पुलिस ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों में पत्रकार पर हमला उस वक्त किया जब अपनी कार में ईस्ट दिल्ली के वसुंधरा इंक्लेव में थीं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता की पहचान मिताली के रूप में हुई है, जो नोएडा में रहती हैं। घटना के वक्त वह हुंडई आई20 चला रही थीं तभी मारुति स्विफ्ट ने उनकी कार ओवरटेक की और हमला कर दिया।

घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को बताया कि कार के अंदर कुछ नकाबपोश ने उनकी गाड़ी पर दो गोली मारीं। इनमें से एक गोली उनके हाथ मे लगी। मिताली ने बताया कि हमलावरों ने उनकी विंडशील्ड पर अंडे भी फेंके।

घटना के बाद पीड़िता को धर्मशाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि वो जांच कर रहे हैं कि क्या कोई गिरोह जो रात में मोटर चालकों को अंडे से निशाना बनाकर विचलित और लूटने के लिए हमला करता है, तो वारदात में शामिल नहीं है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जसमीत सिंह ने बताया कि पीड़िता के हाथ में गोली लगी है। हालांकि वो खतरे से बाहर हैं। शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक कलह का लगता है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।