जेएनयू के एक छात्रावास में पीएचडी की एक 28 वर्षीय छात्रा से कथित बलात्कार के आरोपी छात्र अनमोल रतन को गुरुवार (25 अगस्त) को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पटियाला हाउस अदालत परिसर की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने रतन को उस वक्त जेल भेजने का आदेश दिया जब दिल्ली पुलिस ने उसकी हिरासत नहीं मांगी। अदालत ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रतन को उचित मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएं। रतन ने अदालत को बताया था कि उसे हृदय रोग है। रतन ने बुधवार (24 अगस्त) रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। बुधवार को ही शिकायतकर्ता छात्रा ने मजिस्ट्रेट अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था।