जामिया मिल्लिया इस्लामिया में तुर्की भाषा से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक के आरोप फौरी तौर पर सही पाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में दाखिले के आयोजित की गई इस परीक्षा में ‘प्रथम दृश्यता’ खामी मिल है। जिसके बाद परीक्षा दोबारा कराने का फैसला किया गया है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक परीक्षा रद्द कर दी गई है। दोबारा यह परीक्षा दो जुलाई को सुबह नौ बजे से आयोजित होगी।
दरअसल नौ मई को हुई इस परीक्षा का पर्चा लीक होने की खबर प्रकाशित होने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हड़कंप मच गया था। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने जनसत्ता से कहा, ‘फौरी तौर पर खामियां मिलीं हैं। जिसके बाद जांच की एक आंतरिक कमेटी गठित कर दी गई है’। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की तह तक जाने की तैयारी है, इसके लिए दिल्ली पुलिस की मदद लेने का फैसला किया गया है। मामले की तहकीकात के लिए जामिया ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। कुलपति का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीते दो साल में तीसरा मामला
सनद रहे कि चोटी के विश्वविद्यालय में शामिल जामिया मिल्लिया इस्लामिया में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में दाखिले का प्रश्न पत्र परीक्षा पूर्व लीक हो गया था। तुर्की भाषा स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ली जाने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले न केवल सेंटर से बाहर आ गया बल्कि करीब 1 घंटा पहले इसे सोशल मीडिया के खास ग्रुप पर अपलोड भी कर दिया गया था। अपलोड करने वाले व्यक्ति ने इस प्रश्न-पत्र को जवाब के साथ अपलोड किया था। अखबार के जरिए यह बात विश्वविद्यालय तक पहुंची, तो विश्वविद्यालय ने इसकी सुध ली। ताकि भविष्य में ऐसी वारदात को रोका जा सके। दरअसल, बीते करीब दो साल में पेपर लीक का यह तीसरा मामला है। इससे पहले इंजीनियरिंग और मेडिकल के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए थे। 2015 में बीटेक और बीडीएस में दाखिला का पर्चा लीक किया गया था। तब विश्वविद्यालय ने इसे रद्द कर दिया था। और विश्वविद्यालय स्तर पर नकेल कसने की कोशिश हुई थी। 2016 ठीक बीता। लेकिन इस साल फिर विश्वविद्यालय को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। लिहाजा जामिया ने इसके तह तक जाने का मन बनाया है। इसकी जांच बाहरी एजंसी से कराने का फैसला किया है। अब देखते हैं इसका नतीजा क्या आता है।
