दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो शेयर किया है। बुधवार (20 जुलाई) को शेयर किए गए इस वीडियो में हार्दिक पटेल एक न्यूज चैनल को बाइट दे रहे हैं। एंकर हार्दिक से नेताओं का नाम लेकर उनके बारे में ख्याल जानना चाहती है।
Read Also: गुरु पूर्णिमा पर केजरीवाल ने पोस्ट की मोदी-आडवाणी की यह तस्वीर, देखिए क्या लिखा
सबसे पहले आनंदीबेन पटेल के बारे में पूछा जाता है। हार्दिक उनको कठपुतली बताते हैं। इसके बाद मोदी के बारे में पूछा जाता है, हार्दिक पटेल उन्हें फेंकू कहते हैं, इसपर पीछे खड़े लोग हंसने भी लगते हैं। फिर उनसे अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछा जाता है। हार्दिक पटेल जवाब देते हैं, ‘He is Development of India’
देखिए वीडियो-
Hardik Patel on Delhi CM @ArvindKejriwal
"He is Development of India " pic.twitter.com/d5h5WUc5Ft
— AAP Ka Mehta ?? (@DaaruBaazMehta) July 19, 2016
इसे अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था।
Read Also: सामने आया इरफान खान और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात का VIDEO
Read Also: दिग्विजय सिंह ने उड़ाया मजाक, लिखा- अभिषेक को ऐश पसंद है, केजरी को क्लेश पसंद है, मोदी को…