दिल्ली के गाजीपुर में बने कसाईखाने में जाने पर ईस्ट दिल्ली की मेयर सत्या शर्मा को कुछ हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिलीं। उन्होंने देखा कि उस कसाईखाने में भेंसों को काटने के लिए सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। वहां देखने को मिला कि जानवरों को काटने से पहले बेहाश नहीं किया जा रहा है बल्कि ऐसे ही काट दिया जाता है। यह मामला बुधवार (10 अगस्त) का सामने आया है। उस दिन ममता शर्मा कुछ लोगों को लेकर कसाईखाने के सरप्राइज विजिट पर निकलीं थी। अधिकारियों ने देखा कि भैंसों और भेड़ों को बिना बेहोश किए हुक से ऊपर उठाकर लटका दिया जाता है। इस सबको देखकर मेयर ने ईडीएमसी (EDMC) के कमिशनर को एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पशु चिकित्सा मामलों के डायरेक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
सत्या शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘साधारण तौर पर देखा जाता है कि जानवर को काटने से पहले बेहोश किया जाता है। लेकिन गाजीपुर में हमें उल्टा देखने को मिला। भैंसों का गला काटने से पहले बिना बेहोश किए ही उनको करेंट दे दिया जा रहा था। वहीं बीमार जानवरों की भी अलग से देखरेख नहीं थी।’
मेयर के साथ EDMC के एडिशनल कमिशनर सी ए धान, कसाईखानों पर निगरानी रखने के लिए बनी कमेटी की गौरी मुलेखी और कुछ एक्सपर्ट गए थे। गौरी मुलेखी ने कहा कि वहां साफ सफाई का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा। जगह की जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज भी मांगी गई है। इसके साथ ही वहां कितने जानवर हैं इस बात की भी आंकड़ें मांगे गए हैं।
यह वीडियो Gauri Maulekhi ने youtube पर शेयर किया था।