उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में चार मंजिला एक इमारत आज तड़के ढह गई, लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें इमारत ढहने के बारे में तड़के तीन बज कर करीब 12 मिनट पर फोन पर सूचना दी गई। इसके बाद दस दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया यथाशीघ्र खोज एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है। कार्य जारी है।