राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख कारोबारी इलाके सदर बाजार के एक गोदाम में बुधवार (23 नवंबर) को आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह सात बजे निर्यात कंपनी के गोदाम में आग लगने की खबर आयी। हमें अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।’’उन्होंने बताया, ‘‘21 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।’’ आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता आग पर काबू पाना है।’’