आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्‍ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर नए अारोप लगे हैं। उनके खिलाफ इस महीने की शुरुआत में कुछ लोगों को एक महिला के साथ बदतमीजी करने के लिए ‘भड़काने’ पर FIR दर्ज कराई गई है। साकेत पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिस व्‍यक्ति को भारती ने क‍थित तौर पर भड़काया था, उसपर आईपीसी की धारा- 354, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भारती के खिलाफ अपनी पत्‍नी लिपिका मित्रा को जान से मारने और एक घरेलू हिंसा के मामले में उसकी पिटाई करने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। उनके ऊपर छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं।

सोशल मीडिया पर सोमनाथ की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। यहां पढ़ें- छेड़छाड़ के लिए ‘भड़काने’ पर AAP नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ FIR, सोशल मीडिया पर लोगों ने नाम दिया- Anti Aurat Party