दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में हॉस्टल फीस की बढ़ोत्तरी पर चल रहे विरोध में वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी कूद पड़े हैं। स्वामी ने सोमवार को पूछा कि क्या संस्था को एक ‘मदरसा’ में बदला जा रहा है? स्वामी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। एक ट्वीट में स्वामी ने कहा, ”मैंने एचआरडी मंत्री को एक पत्र लिखकर हिन्दू कॉलेज द्वारा छात्राओं से तिगुनी हॉस्टल फीस वसूले जाने पर आपत्ति जताई है। क्या संस्था को मदरसा बनाया जा रहा है?”
I have written a letter to HRD Minister objecting to Hindu College DU charging as Hostel fees triple from girl students! Become a Madrassa?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 11, 2016
दशकों से दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में छात्रों को ऑन-कैंपस सुविधाएं दी जा रही हैं। हालांकि बनकर तैयार हुए गर्ल्स हॉस्टल को 2016-17 सेशन से शुरू हाेना था। हॉस्टल में एडमि शन के लिए जारी किए गए प्रास्पेक्टस ने छात्राओं में रोष पैदा कर दिया है। उनका आरोप है कि नियम ‘भेदभावपूर्ण’ हैं और ‘मॉरल पुलिसिंग’ के लिए बनाए गए हैं।
READ ALSO: 2014 के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, ट्रेंड में है अगर मोदी पीएम होता…
हॉस्टल की फीस पर भी छात्राओं ने नाराजगी जताई है। हिन्दू कॉलेज के मेल स्टूडेंट्स से जहां 47,000 रुपए बतौर हॉस्टल चार्जेस लिए जाएंगे, वहीं लड़कियों को 82,000 रुपए से ज्यादा का भुगतान करने को कहा गया है। स्टूडेंट्स इस कथित भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है।