दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के उन्नत भारत अभियान के तहत दिल्ली के पांच गांवों को गोद लिया है। डीटीयू के शिक्षक और छात्र मिलकर अब इन गांवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कार्य करेंगे। डीटीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि हमने विश्वविद्यालय परिसर के आसपास के पांच गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई आदि की सुविधाओं पर काम करने का फैसला किया है। इसके तहत हमने गांवों को गोद लिया है। हमारे विद्यार्थी और शिक्षक सबसे पहले तो गांवों की समस्याओं को समझेंगे और फिर उनका तकनीकी स्तर पर निदान निकालने की कोशिश करेंगे।
डीटीयू की ओर से उन्नत भारत अभियान के संयोजक प्रोफेसर अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमने पांच गांवों बरवाला, साहिबाबाद दौलतपुर, सिरस्पुर, भलस्वा जहांगीरपुर और पहलादपुर बांगर को गोद लिया है। हम इन सभी गांवों में लोगों से बातचीत कर वहां की प्रमुख समस्याओं की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके लिए हम शिक्षकों की अगुआई में विद्यार्थियों की टीमों का गठन करेंगे जो गांवों में जाकर स्थानीय निवासियों से बातचीत करेंगी और वस्तुस्थिति का जायजा लेंगी। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि गोद लेने से पहले हमने कुछ गांवों का सर्वे किया था, जहां हमें शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत महसूस हुई थी।
उन्होंने बताया कि हम सबसे पहले इन गांवों के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाने की योजना बना रहे हैं। डीटीयू के छात्र इन विद्यार्थियों को इन तीनों विषयों को पढ़ाने में विशेष रूप से मदद करेंगे। इसके बाद जब इन बच्चों से हमारे विद्यार्थियों का मेलजोल बढ़ेगा तो इसके बाद इनके अभिभावकों से भी बात की जाएगी। इसी दौरान गांवों की समस्याओं के बारे में भी पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हम साफ-सफाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम करने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत सबसे पहले तो गांवों को साफ रखने में आने वाली रुकावटों को दूर करने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा गांवों में शुद्ध पेयजल की परेशानी आम होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे विद्यार्थी कोई तकनीकी समाधान निकालेंगे। प्रोफेसर श्रीवास्तव के मुताबिक गांवों के पार्कों की हालत भी बहुत खराब रहती है उनके सुधार के लिए भी नागरिकों को साथ लेकर काम किए जाएंगे।
840 नए उच्च शैक्षिक संस्थान उन्नत भारत अभियान में नामित
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले समारोहों के एक हिस्से के रूप में 840 नए उच्च शैक्षिक संस्थानों को उन्नत भारत अभियान में नामांकित किया गया। एचआरडी मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक उन्नत भारत अभियान के तहत पहले चरण में चयन किए गए 688 संस्थान ग्रामीण भारत को समृद्ध करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं। इसमें क्षेत्रीय दौरे, घर-घर का सर्वेक्षण, ग्रामीण जनता द्वारा महसूस की जा रही जरूरतों की पहचान करना, उनके जीवन में सुधार लाने के लिए प्रौद्योगिकी या प्रक्रिया को विकसित करना शामिल है। अगले चरण में चुनौतीपूर्ण प्रणाली के आधार पर 840 संस्थानों का चयन किया गया है और ये उन्नत भारत अभियान-2 का हिस्सा होंगे। इन 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थान हैं।
